युक्तियुक्तकरण के बाद ज्वाइनिंग से किया इंकार, 2 सहायक शिक्षक सस्पेंड, कलेक्टर के निर्देश के बाद कार्यवाही

कोरबा।कोरबा में शिक्षा विभाग ने दो सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। आपको बता दे कोरबा के नवपदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने युक्तियुक्तकरण के बाद भी ज्वाइनिंग नही करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिये है। कलेक्टर के इस निर्देश के बाद DEO ने ऐसे ही 2 सहायक शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की है।

शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई के बाद नई पोस्टिंग वाले विद्यालय में ज्वाइनिंग नहीं करने वाले शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

गौरतलब है कि कोरबा में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर नवपदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिला शिक्षाधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिये है। वहीं युक्तियुक्तकरण के बाद भी नई ज्वाइनिंग नही करने वाले शिक्षकों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया है।

कलेक्टर के इस निर्देश के बाद जिला शिक्षाधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने ऐसे ही 2 सहायक शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया है।

जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि युक्तियुक्तकरण के तहत प्रा.शा.भुलसीडीह में पदस्थ सहायक शिक्षक प्रवीण चंद्र पालिया का तबादला पोड़ी ब्लाॅक के प्रा.शा. बगनखापारा में हुआ था।

इसी तरह करतला विकासखंड के प्रा.शा.खरहरी में पदस्थ सहा.शिक्षक प्रमोद कुमार कैवर्त का तबादला पोड़ी ब्लाॅक के प्रा.शा.बुदेलीपारा में किया गया था। युक्तियुक्तकरण के तहत हुए इस तबादला आदेश से असंतुष्ट होकर दोनों शिक्षकों ने हाईकोर्ट का शरण लिया था। लेकिन हाईकोर्ट से भी दोनों शिक्षकों को राहत नहीं मिल सका। जिसके बाद दोनों शिक्षकों को संचालक नई पदस्थापना वाले विद्यालय में ज्वाइनिंग के लिए नोटिस भी जारी किया गया था।

बावजूद इसके इन शिक्षकों ने ज्वाइनिंग नहीं किया था, जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई बर्बाद हो रही थी। कलेक्टर के अनुमोदन से आज जिला शिक्षाधिकारी ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीईओं तामेश्वर उपाश्याय ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नही किया जायेगा। नोटिस के बाद भी ज्वाइनिंग नही करने वाले ऐसे अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी आने वाले दिनों में कड़ी कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया जायेगा।
