दोपहर बाद रहेगी शहर में शोभायात्रा की धूम, सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की लगी ड्यूटी, मार्ग में लगने लगे बैरेकेडिंग

कोरबा। हिंदू नव वर्ष के अवसर पर आज दोपहर 3 बजे से शहर के दो अलग-अलग हिस्से में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोनों हिस्से में देश के कई राज्यों और प्रदेश के अलग-अलग जगह से 2 दर्जन से अधिक झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। देश के विभिन्न राज्यों से बुलाए गए कलाकारों के द्वारा शोभायात्राओं में प्रदर्शन किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों का भी दल प्रस्तुतियां देगा। शोभायात्रा में जहां एक ओर सर्व हिंदू समाज की शोभायात्रा में छालीवुड के स्टार अनुज शर्मा शामिल होंगे तो दूसरी तरफ हिंदू क्रांति सेना की शोभायात्रा में श्री श्री 1008 रितेश्वर महाराज को भी आमंत्रित किया गया है। कोसाबाड़ी से लेकर सीतामढ़ी तक शोभा यात्रा की धूम रहेगी। इसे लेकर पूरे शहर सहित जिले भर में उत्साह का एक अलग ही वातावरण निर्मित हुआ है। बस अब डेढ़ घंटे बाद हिंदू नव वर्ष का उत्सव शहर की सड़कों पर नजर आने लगेगा।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात
शहर में कोसा बाड़ी से लेकर सीतामढ़ी तक हिंदू नव
वर्ष की शोभा यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो और शहर में आयोजन शांति पूर्वक आपसी सौहार्द्र के साथ पूर्ण हो इसके लिए 400 पुलिस अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगी है जो कार्यक्रम शुरू होने से 2 घंटे पहले ही निर्धारित रूट पर चप्पे-चप्पे में तैनात कर दिए गए हैं।

शहर के भीतर चौराहों पर होने लगी बैरिकेडिंग
शहर में पहली बार दर्जनों झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकल रही है आयोजन समितियां जो आंकड़ा बता रही है उसके मुताबिक भीड़ करीब 20,000 होगी इसलिए पुलिस ने भी यातायात व्यवस्था के लिए उक्त तैयारी कर ली है एस पी यू उदय किरण के निर्देश अनुसार आमजन को दिक्कत ना हो इसके लिए डायवर्ट रूट से वाहनों को भेजने के साथ ही शहर के भीतर प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है जिससे चार पहिया वाहन अब शोभायात्रा वाले ग्रुप पर प्रवेश ना कर सकें।
