कोरबा
बालको प्लांट से ड्यूटी कर घर लौट रहा था मजदूर, पिकअप की ठोकर से मौत
बालको से सतरेंगा जाने वाले मार्ग पर जाम बाहर के पास हुआ हादसा, पिकअप चालक हुआ मौके से फरार

कोरबा। जामबहार के पास ढोड़ातराई गांव में निवासरत श्यामलाल धनवार बाल्को प्लांट में मजदूर था। मंगलवार को वह ए शिफ्ट की ड्यूटी में गया था प्लांट से दोपहर में वह घर लौट रहा था। इस दौरान जाम बाहर के पास पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 UG 2901 और बाइक के बीच टक्कर हो गई, घटनास्थल पर ही श्यामलाल की मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पिकअप में कटघोरा के लोग सवार थे, जो पिकनिक मनाने सतरेंगा जा रहे थे। घटना की सूचना पर बालको पुलिस मौके पर पहुंच गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।