कोरबा

एक्शन में पुलिस कप्तान, गुंडे-बदमाशाें की खैर नहीं, जिले के नामचीन लोग होंगे तड़ीपार

जिलेभर में किराएदार-प्रवासी मजदूराें का हाेगा पुलिस वेरिफकेशन, थाना प्रभारियाें काे मिला 15 दिन का टाॅस्क

काेरबा। नशे के खिलाफ निजात अभियान के बाद अब अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस कप्तान संतोष सिंह एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को 15 दिन का टास्क देते हुए बाहर से आकर किराए में ठहरे और औद्योगिक उपक्रमों में मजदूरी कर रहे लोगों की कुंडली खंगालने का निर्देश दिया है। इसके तहत गली मोहल्लों में पहुंचकर पुलिस ऐसे 11 लोगों की जानकारी जुटाई की और उनका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा। जुलाई में अपनी पदस्थापना के बाद तैयार हुए नए गुंडे बदमाशों की फाइल भी खोलने को कही गई है जो उनके अपराधों के समीक्षा के आधार पर होगी इसके अनुसार गुंडे बदमाशों की निगरानी फाइल खोली जाएगी साथ ही नामचीन ऐसे लोग जो चुनाव के दौरान कानून हुआ सुरक्षा अवस्था को प्रभावित कर सकते हैं उन्हें जिससे तड़ीपार करने प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था पर जाेर, हाेगी कड़ी कार्रवाई
एसपी संताेष सिंह के मुताबिक जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर जाेर दिया जा रहा है। इसके लिए किराएदाराें व बाहर से आकर मजदूरी कर रहे लाेगाें का सत्यापन कराया जा रहा है। ऐसे लाेगाें की सूचना नहीं देने वाले मकान मालिक व ठेकेदाराें के खिलाफ नाेटिस जारी की जाएगी। कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। गुंडा-बदमाशाें की फाइल भी खाेली जा रही है जिससे सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रहे।